current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

गुरुवार, 20 अप्रैल 2017

राजस्थान एकल लोग इन सुविधा - पंजीकरण करना

 राजस्थान एकल लोग इन(SSO) सुविधा

               राजस्थान सरकार की विभिन्न सुविधाओ का उपभोग करने के लिए यह पोर्टल तैयार किया गया है l

सरकारी कर्मचारी कैसे रजिस्टर हो सकता है -


चरण - 1 - रजिस्ट्रेशन
               सबसे पहले पोर्टल खोले - https://sso.rajasthan.gov.in उसके बाद पंजीकरण करे (Register) पर क्लिक करे यदि आप पहले से पंजीकृत तोअपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन  किया जा सकता है  

Go To https://sso.rajasthan.gov.in
https://sso.rajasthan.gov.in
 चरण - 2 - सरकार कर्मचारी  पर क्लिक करे


चरण - 3 सरकार कर्मचारी रजिस्ट्रेशन (SIPF उपयोगकर्ताओं के लिए) पर क्लिक करे और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करे रजिस्ट्रेशन में कार्मिक की आईडी से SSO यूजरनाम  ना  बनाए  यूजरनाम में  कार्मिक का नाम लिखे (Space का प्रयोग ना करे ) कार्मिक का नाम कुछ ऐसे लिखा जा सकता है
Sukhramchoudhary.doit यहाँ सुखराम चौधरी कार्मिक का नाम है और .doit विभाग का नाम है l



All Steps -
1- SIPF Number - प्रत्येक राज्य सरकार के कार्मिक की यह आईडी बनी हुई है यदि ज्ञात ना हो तो यहाँ क्लिक करे http://sipf.rajasthan.gov.in/EmployeeDetails.aspx  डिफ़ॉल्ट पासवर्ड कार्मिक की जन्मतिथि होती है
2- SSOID/ Username - यहाँ पर यूजरनाम अवश्य भरे क्योंकि डिफ़ॉल्ट में यहाँ पर कार्मिक की SIPF आईडी भरी होती है इसके स्थान पर कार्मिक के नाम से आईडी बनाये ताकि भविष्य में जब भी जरुरत हो तात्कालिक रूप से इसका प्रयोग किया जा सके Password और Confirm Password में एक ही पासवर्ड भरे उसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करे
3- Successful Massage - जैसे ही आप रजिस्टर पर क्लिक करेंगे कार्मिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नो. पर SSO ID मेसेज के रूप में चली जाती है




नोट - यदि SIPF के पासवर्ड गलत आ रहे है तो http://sipfportal.rajasthan.gov.in/ResetPassword/ResetPassword पर जाकर पासवर्ड रिसेट किये जा सकते है
कार्मिक को डैशबोर्ड पर जाने के लिए आधार नो. अपनी आईडी के साथ अपडेट करना जरुरी हैl यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नो. रजिस्टर्ड नही होने पर आधार अपडेट नही कर पाएंगे और डैशबोर्ड नही खोल पाएंगे
Update Profile - यहाँ पर मोबाइल नो/ पर्सनल इ मेल आईडी  जरुर अपडेट करे नही तो पासवर्ड भूल जाने पर कार्मिक को पासवर्ड रिसेट करने/ करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

facebook