current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

शनिवार, 29 अप्रैल 2017

व्यक्तिगत के लिए स्व-प्रमाणीकरण - FATCA / सीआरएस घोषणापत्र

व्यक्तिगत के लिए स्व-प्रमाणीकरण - FATCA / सीआरएस घोषणापत्र

सब्सक्राइबर का नाम:
स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (PRAN):
जन्म की तारीख: 
FATCA / सीआरएस घोषणा फॉर्म
भाग I-कृपया निम्नलिखित में से प्रत्येक के लिए देश भरें:
1 देश:
ए) जन्म
बी) नागरिकता
सी) कर उद्देश्यों के लिए निवास
2 यूएस व्यक्ति (हाँ / नहीं)
भाग II- कृपया ध्यान दें:
ए यदि उपर्युक्त सभी क्षेत्रों में, आपके द्वारा उल्लिखित देश भारत है और अगर आपके पास अमेरिकी व्यक्ति का दर्जा नहीं है, तो कृपया हस्ताक्षर के लिए भाग III पर जाएं।
बी यदि उपरोक्त क्षेत्र में से किसी के लिए, आपके द्वारा उल्लिखित देश भारत नहीं है और / या यदि आपका यूएस व्यक्ति का दर्जा हां है, तो कृपया नीचे दिए गए सारणी में विशिष्ट देश में जारी किए गए करदाता पहचान संख्या (टीआईएन) या कार्यात्मक समतुल्य प्रदान करें :
I) मुद्दे के टीआईएन देश
ii) मुद्दे के टीआईएन देश
iii) मुद्दे के टीआईएन देश
अगर भाग I में पैरामीटर में से कोई भी यह इंगित करता है कि आप कर प्रयोजन के लिए भारत के बाहर एक अमेरिकी व्यक्ति या एक व्यक्ति हैं और आपके पास करदाता पहचान संख्या / कार्यात्मक समतुल्य नहीं है, कृपया भाग में दिए गए स्वयं-प्रमाणन अनुभाग को पूरा और हस्ताक्षर करें

iv) यदि आप अमेरिकी व्यक्ति की स्थिति को 'नहीं' के रूप में घोषित कर रहे हैं, लेकिन आपका देश जन्म यू.एस. है, तो कृपया नागरिकता के मुक्ति के बारे में दस्तावेज उपलब्ध कराएं। यदि उपलब्ध नहीं है तो बिना त्यागपत्र प्रमाण पत्र के लिए कारण प्रदान करें
कृपया भाग IV स्व-प्रमाणीकरण भी भरें।
भाग III- ग्राहक घोषणा (सभी ग्राहकों के लिए लागू)
(i) झूठी शपथ के दंड के तहत, मैं / हम प्रमाणित करते हैं कि:
1. आवेदक(I) संयुक्त राज्य अमेरिका ("यूएस") या किसी भी राज्य या राजनीतिक उपखंड या इसके तहत कोलंबिया या संयुक्त राज्य अमेरिका के किसी भी अन्य राज्यों सहित, अमेरिकी कानून के तहत एक अमेरिकी व्यक्ति के रूप में कर योग्य एक आवेदक, (ii) एक संपत्ति जिसकी आय यूएस फेडरल आयकर के अधीन है, इसके स्रोत के बावजूद। (यह क्लोज़ केवल तब ही लागू होता है जब खातेदार को यूएस व्यक्ति के रूप में पहचाना जाता है)
2. आवेदक एक आवेदक है जो भारत के बाहर देश के कानूनों के तहत कर निवासी के रूप में कर योग्य है। (यह खंड केवल तब ही लागू होता है जब खाताधारक भारत के बाहर एक कर निवासी है
(i) मैं / हम समझते हैं कि एनपीएस ट्रस्ट ने इस जानकारी पर ऊपर वर्णित आवेदक की स्थिति का निर्धारण करने के उद्देश्य से एफएटीसीए / सीआरएस के अनुपालन पर निर्भर है। एनपीएस ट्रस्ट सीआरएस या एफएटीसीए या आवेदक पर इसके प्रभाव पर कोई टैक्स सलाह नहीं दे पा रहा है। मैं / हम किसी भी कर सवालों के लिए पेशेवर कर सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए I
(ii) यदि हम इस फॉर्म पर कोई सूचना या प्रमाणीकरण गलत हो जाते हैं तो मैं / हम 30 दिनों के भीतर एक नया फॉर्म सबमिट करने के लिए सहमत हूं I
(iv) मैं / हम सहमत हैं कि घरेलू नियामकों / कर अधिकारियों द्वारा आवश्यक हो सकता है कि एनपीएस ट्रस्ट को सीबीडीटी को रिपोर्ट करने, रिपोर्ट करने योग्य विवरण या मेरे खाते को बंद या निलंबित करने की आवश्यकता हो सकती है।
(V) I / हम प्रमाणित करते हैं कि मैं / हम इस फॉर्म पर और मेरे / हमारे ज्ञान और विश्वास के सर्वोत्तम जानकारी को प्रमाणित करते हैं, आवेदक के करदाता पहचान संख्या सहित सत्य, सही और पूर्ण है।
(Vi) I / हम एनपीएस ट्रस्ट को एनपीएस ट्रस्ट और उसमें से किसी भी सहयोगी के द्वारा खाते में और उसमें सभी लेनदेन के बारे में जानकारी इकट्ठा करने, संगृहीत करने, संवाद करने और प्रक्रिया करने की अनुमति देता है, जहां कहीं भी स्थित है, उनके बीच और उनके बीच साझाकरण, हस्तांतरण और प्रकटीकरण सहित। किसी भी कानून या विनियम के अनुपालन के लिए किसी भी गोपनीय जानकारी के भारत में और / या बाहर के अधिकारियों, चाहे घरेलू या विदेशी
(Vii) I / हम एतद्द्वारा स्वीकार करते हैं और स्वीकार करते हैं कि एनपीएस ट्रस्ट के पास मेरे द्वारा / एनपीएस ट्रस्ट को दी गई जानकारी की पुष्टि के लिए सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध सूचना से जांच करने का अधिकार और अधिकार होगा।
(Viii) मैं / हम गलत या अपूर्ण जानकारी प्रदान करने के कारण एनपीएस ट्रस्ट के लिए उत्पन्न होने वाली किसी भी हानि के लिए एनपीएस ट्रस्ट को क्षतिपूर्ति करेंगे।
हस्ताक्षर:
नाम:
दिनांक (डीडी / एमएम / वाई वाई वाई वाई):
केवल अगर (ए) देश का नाम भाग I में भारत से अलग है और टीआईएन या कार्यात्मक समतुल्य उपलब्ध नहीं है, या अमेरिकी व्यक्ति का उल्लेख हां में है भाग I और टीआईएन उपलब्ध नहीं है(बी) मैं पुष्टि करता हूं कि मैं भारत के अलावा किसी भी देश में न तो एक अमेरिकी व्यक्ति हूं और न ही कर के लिए एक निवासी हूं, हालांकि एक या एक से अधिक मानदंड भारत के बाहर के देश के साथ मेरा संबंध बताते हैं। इसलिए, मैं निम्नलिखित दस्तावेज भारत में अपनी नागरिकता और निवास के प्रमाण के रूप में प्रदान कर रहा हूं। दस्तावेज सबूत प्रस्तुत ( हस्ताक्षर टिक दस्तावेज़ प्रस्तुत किया जा रहा है)

पासपोर्ट
चुनाव आईडी कार्ड
पैन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस  
यूआईडीएआई (आधार कार्ड)
नरेगा जॉब कार्ड
सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड



FATCA / सीआरएस घोषणापत्र डाउनलोड करने करने के लिए यहाँ क्लिक करे - FATCA / सीआरएस घोषणापत्र
FATCA / सीआरएस घोषणापत्र भरना क्यों आवश्यक है जानने के लिए यहाँ क्लिक करे - FATCA / सीआरएस घोषणापत्र भरना क्यों आवशक है 

गुरुवार, 20 अप्रैल 2017

DDO के द्वारा family detail को अपडेट कैसे किया जाता है?


सम्बंधित कार्मिक अपने आहरण वितरण अधिकारी (DDO) से संपर्क करे

DDO अपना काम कार्मिक की जानकारी पोर्टल पर कैसे अपडेट करेगा

DDO से संपर्क करें।
DDO id और पासवर्ड से sipf पोर्टल को लॉगिन करें।
लॉगिन करने पर सर्प्रथम
बाई तरफ
➡EMP ➡Transaction से नीचे की तरफ
⬇⬇⬇⬇⬇
Employee पर क्लिक करें।
क्लिक करने पर सर्च के चिह्न पर क्लिक करें।
Search for में Employee Name को सेलेक्ट करें।
With में अपना नाम भरें।
और नीचे लिखे search के विकल्प को चयन करें।

नीचे आपका विवरण आयगा।
इसमें आप अपनी emplyoee IDपर क्लिक करने पर आपकी बेसिक डिटेल स्वतः ही भरी हुई होगी।
इसमें आपको Marital स्टेटस में Married को चुने। तथानीचे family and family detail को चुने।
इसमें आप विवरण भरें पहली लाइन के अंत में डिलीट के चिह्न के ऊपर बने पर क्लिक करने पर दूसरी लाइन आ जाएगी।
इस प्रकार आप परिवार के सदस्यों के नाम जोड़ या हटा सकते है और उनकी जन्मतिथि में भी संशोधन  कर सकते हैं।

समूह दुर्घटना बीमा प्रस्ताव-पत्र आवेदन करना

प्रश्न:- समूह दुर्घटना बीमा प्रस्ताव-पत्र याGIS Proposal SIPF Portal पर Online कैसे करते है?
उत्तर:-नीचे दी गई लिंक को खोलें। 


  • User ID में अपनी User ID जैसे sukharamc.doit
  • Password भरें।
  • लॉगिन पर क्लिक करें।
  • यदि आप रजिस्टर्ड नही है तो यहाँ क्लिक करे 
  • एक नई स्क्रीन खुलेगी इसमें Edit icon पर क्लिक करें।
 
  • Edit Icon पर क्लिक करने के बाद आपको निम् स्क्रीन दिखाई देगी
  • यदि आपकी SSO ID में SIPF ID अपडेट नही है तो पहले अपडेट करे 
  1.  यदि आपकी कोई पर्सनल इ-मेल आईडी है तो उसका इन्द्राज  यहाँ करे( यदि आप पासवर्ड भूल जाते है तो इसके माध्यम से पासवर्ड रिसेट किया जा सकता है) 
  2. अपने मोबाइल नो. अपडेट करे ( यदि आप पासवर्ड भूल जाते है तो इसके माध्यम से पासवर्ड रिसेट किया जा सकता है)  
  3. अपनी जन्म तिथि अपडेट करे 
  4. अपना पद अपडेट करे 
  5. अपने विभाग का चयन करे 
  6. अपनी Employee ID अपडेट करे (इसके बाद आप SIPF App प्रयोग कर सकते हो )
  7. आधार नो अपडेट करना जरुरी है - विभाग ने एक मार्च 2017 से आधार नो अपडेट करना अनिवार्य कर दिया है ( यदि आपके आधार में मोबाइल नो. अपडेट नही है तो पहले आधार नो अपडेट करावे नही तो आप SSO Dashboard पर उपलब्ध किसी भी App का प्रयोग नही कर पाएंगे )
  8. सारी प्रक्रिया पूरी होने पर अपडेट बटन पर क्लिक करे 
 *नोट:-यदि आपने पूर्व में SSO पर अपनी ID नही बनाई है तो पहले SSO पर अपनी ID बनाएं।SSO पर ID बनाने की प्रोसेस पूर्व में भेजी जा चुकी है।इसके लिए आपका आधार कार्ड के साथ आपके मोबाइल नंबर रजिस्ट्रर होना जरूरी है।*

  • SSO login में पुनः लॉग इन करे

  • SSO पर लॉगिन करने के बाद बहुत सारे आइकॉन दिखाई देंगे।इसमें सबसे अंत मे दिखाई देने वाले SIPF के आइकन पर क्लिक करें।

  • SIPF का होम पेज खुलेगा।
  1. होम पेज खुलने पर बाईं तरफ सबसे नीचे 1. GPA♿ पर क्लिक करें।
 
 
  • GPA  ->  Transactions -> GPA Proposal
      2.  यदि आपने GPA Proposal पूर्व में भर/सबमिट कर  दिया है  तो My Transactions पर क्लिक करे
      3.  प्रिंट लेने के लिए सम्बंधित प्रपोजल की लाइन में कही भी क्लिक करे एक नया पेज खुलेगा
नोट - यदि पॉप अप ब्लॉकर इसे ब्लाक कर सकता है तो इस पॉप अप को इनेबल करे या पॉप अप देखे पर क्लिक करे
  • GPA Proposal पर क्रमशः क्लिक करें ।
  • क्लिक करने पर GPA proposal फॉर्म खुलेगा।इस फॉर्म में सभी एंट्री स्वतः ही भरी हुई दिखाई देंगी।
  • नीचे Nominee detail को ओपन करें।इसमें आपके फैमिली की डिटेल होगी। 
 
  • इसमें आप अपने फैमिली के सदस्यों के नाम के आगे और GPA के नीचे ◽ के चिह्न में ✅ को ठीक करें तथा उसी के ठीक आगे नॉमिनी का share में परसेंटेज भर दें।
  • ये फॉर्म भरने के बाद आप इसे सबमिट कर दें।
सबमिट होने के साथ ही आपका समूह दुर्घटना बीमा प्रस्ताव-पत्र याGIS Proposal SIPF Portal पर Online हो जाएगा।
  • नोट SIPF पोर्टल पर कार्य चल रहा है ।
  • GPA में transtion के नीचे रिपोर्ट पर क्लिक करें। प्रिंट करें।
  • आप पुनः होम पेज पर जाकर pending action में जाकर इसकी स्थिति जान सकते है।
  • pending action पर क्लिक करें।
  • आपकी emplyoee ID नाम पर क्लिक करें।विवरण दिखाई देगा।

*नोट*:-यदि SIPF portal पर GPA proposal फॉर्म भरते समय Nominee Detail में आपके परिवार के किसी भी सदस्य का नाम नही आता है तो आपका ये फॉर्म ऑनलाइन सबमिट नही होगा।इसके लिए  पहले  आपको अपने DDO से आपकी फैमिली डिटेल को अपडेट करवाना होगा।इसके बाद ही आपका यह फॉर्म ऑनलाइन सबमिट होगा।
*नोट:- अभी sipf पोर्टल का काम चल रहा है इसलिए अभी नये GPA का ऑप्शन नही आ रहा है एक दो दिन इंतजार करें*
⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬

राजस्थान एकल लोग इन सुविधा - पंजीकरण करना

 राजस्थान एकल लोग इन(SSO) सुविधा

               राजस्थान सरकार की विभिन्न सुविधाओ का उपभोग करने के लिए यह पोर्टल तैयार किया गया है l

सरकारी कर्मचारी कैसे रजिस्टर हो सकता है -


चरण - 1 - रजिस्ट्रेशन
               सबसे पहले पोर्टल खोले - https://sso.rajasthan.gov.in उसके बाद पंजीकरण करे (Register) पर क्लिक करे यदि आप पहले से पंजीकृत तोअपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन  किया जा सकता है  

Go To https://sso.rajasthan.gov.in
https://sso.rajasthan.gov.in
 चरण - 2 - सरकार कर्मचारी  पर क्लिक करे


चरण - 3 सरकार कर्मचारी रजिस्ट्रेशन (SIPF उपयोगकर्ताओं के लिए) पर क्लिक करे और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करे रजिस्ट्रेशन में कार्मिक की आईडी से SSO यूजरनाम  ना  बनाए  यूजरनाम में  कार्मिक का नाम लिखे (Space का प्रयोग ना करे ) कार्मिक का नाम कुछ ऐसे लिखा जा सकता है
Sukhramchoudhary.doit यहाँ सुखराम चौधरी कार्मिक का नाम है और .doit विभाग का नाम है l



All Steps -
1- SIPF Number - प्रत्येक राज्य सरकार के कार्मिक की यह आईडी बनी हुई है यदि ज्ञात ना हो तो यहाँ क्लिक करे http://sipf.rajasthan.gov.in/EmployeeDetails.aspx  डिफ़ॉल्ट पासवर्ड कार्मिक की जन्मतिथि होती है
2- SSOID/ Username - यहाँ पर यूजरनाम अवश्य भरे क्योंकि डिफ़ॉल्ट में यहाँ पर कार्मिक की SIPF आईडी भरी होती है इसके स्थान पर कार्मिक के नाम से आईडी बनाये ताकि भविष्य में जब भी जरुरत हो तात्कालिक रूप से इसका प्रयोग किया जा सके Password और Confirm Password में एक ही पासवर्ड भरे उसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करे
3- Successful Massage - जैसे ही आप रजिस्टर पर क्लिक करेंगे कार्मिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नो. पर SSO ID मेसेज के रूप में चली जाती है




नोट - यदि SIPF के पासवर्ड गलत आ रहे है तो http://sipfportal.rajasthan.gov.in/ResetPassword/ResetPassword पर जाकर पासवर्ड रिसेट किये जा सकते है
कार्मिक को डैशबोर्ड पर जाने के लिए आधार नो. अपनी आईडी के साथ अपडेट करना जरुरी हैl यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नो. रजिस्टर्ड नही होने पर आधार अपडेट नही कर पाएंगे और डैशबोर्ड नही खोल पाएंगे
Update Profile - यहाँ पर मोबाइल नो/ पर्सनल इ मेल आईडी  जरुर अपडेट करे नही तो पासवर्ड भूल जाने पर कार्मिक को पासवर्ड रिसेट करने/ करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा

facebook