*नावा समेत नागौर जिले के लगभग आधे भाग (13 पुलिस थाना क्षेत्र)में आज शाम 5 बजे से "इन्टरनेट बन्दी लागू"
थाना क्षेत्र जहा इन्टरनेट की सेवाए बंद की है - बड़ी खाटू, खुनखुना, मकराना, परबतसर, पीलवा, नावां, कुचामन, मारोठ, चितावा, मौलासर, डीडवाना, लाडनूं, जसवंतगढ़ थाना क्षेत्रों में 30 जून शाम 5 बजे से 48 घण्टे के लिए 2G/3G/4G इंटरनेट सेवाएं बन्द करने का जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर नागौर कुमार गौतम का आदेश।
ये सेवाए होंगे बंद - 2जी, 3जी, 4जी आधारित इन्टरनेट सेवाए
सोशल मीडिया होगा बंद - WhatsApp, Facebook , Twitter व अन्य सोशल मीडिया सर्विसेज बल्क मेसेज भी बंद रहेगा l
राजस्थान सम्पर्क पर शिकायतों की निवारण प्रक्रिया में जल्द होगा बदलाव
मुख्यमंत्री महोदया ने शिकायतों के त्वरित निवारण हेतु ये नई व्यवस्था लागु की है
क्या है संपर्क पर प्रकरण निस्तारण की नइ प्रक्रिया ?
अब शिकायत पहले निचले स्तर यानि ब्लाक लेवल अधिकारी के पास जाएगी उसके बाद यदि ब्लाक लेवल अधिकारी समय सीमा में उस शिकायत का समाधान कर देता है तो उस शिकायत को जिला लेवल से वेरीफाई होने के चीफ मिनिस्टर हेल्प लाइन से कॉल किया जायेगा l
यदि ब्लॉक लेवल से शिकायत का निवारण नही होता है तो ?
अब शिकायत का निवारण करने की जिम्मेदारी जिला स्तर के अधिकारी की होगी यदि प्रकरण का इस स्तर से भी निवारण नही होता है तो संभाग स्तर से उक्त शिकायत का निस्तारण होगा और यदि इस स्तर द्वारा भी शिकायत का समाधान तय समय सीमा में नही होता है तो राज्य स्तर से उक्त शिकायत का समाधान किया जायेगा
आमजन को क्या फायदा होगा ?
अब शिकायत सीधे ब्लाक स्तर पे जाएगी तो जो सम्बंधित अधिकारी है वो उस शिकायत पर जल्दी निर्णय ले पायेगा और समय पर शिकायत का निदान नही करने पर उच्चाधिकारी को शिकायत ट्रान्सफर हो जाएगी ज्यादातर मामलो में शिकायते निचले स्तर की होती है जिनका समाधान इन्ही अधिकारियो को करना होता है इसलिए संपर्क की नइ निति के तहत अब शिकायत सीधे निचले स्तर पर जाएगी
पहले क्या होता था या पुरानी प्रक्रिया क्या थी ?
पहले शिकायत सम्बंधित विभाग को ट्रान्सफर होती थी उसके बाद संभाग स्तर के अधिकारी के पास फिर जिला स्तर पर फिर निचले स्तर यानि ब्लाक लेवल पर इस तरह शिकायत का निवारण होने में काफी समय लग जाता था l
अपनी शिकायत कैसे दर्ज करू ?
शिकायत दर्ज करने के वर्तमान में दो तरीके है पहला है कॉल सेन्टर 1800-180-6785 पर दर्ज करवाई जा सकती है दूसरा तरीका है आप sampark.rajasthan.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज करावे
पहले शिकायत का निस्तारण होने के बाद शिकायतकर्ता से सत्यापन करवाया जाता था की वो शिकायत के निस्तारण से खुश है या नही ये रिपोर्ट पटवारी ग्राम सेवक(ग्रामीण क्षेत्र में ) द्वारा करवा ली जाती थी जो की कई बार गलत सत्यापन भी कर देते थे अब शिकायत का निस्तारण बाद में होगा पहले शिकायतकर्ता को अवगत/ बताया जायेगा की आपकी शिकायत के ऊपर प्रथम लेवल के अधिकारी ने क्या एक्शन लिया है और उसके बाद ही शिकायत को निस्तारित किया जायेगा l
कब लागु होगी ये प्रणाली ?
माननीय मुख्यमंत्री महोदय इस प्रणाली को 15 अगस्त 2017 को लांच करेंगी फ़िलहाल ये डेमो मोड में दिनांक 20 जून 2017 को प्रारंभ की जा चुकी है
01/10
CM Helpine - A New ERA in Rajasthan Sampark - IT CELL ASK
02/10
CM Helpine - A New ERA in Rajasthan Sampark - IT CELL ASK
03/10
CM Helpine - A New ERA in Rajasthan Sampark - IT CELL ASK
04/10
CM Helpine - A New ERA in Rajasthan Sampark - IT CELL ASK
05/10
CM Helpine - A New ERA in Rajasthan Sampark - IT CELL ASK
06/10
CM Helpine - A New ERA in Rajasthan Sampark - IT CELL ASK
07/10
CM Helpine - A New ERA in Rajasthan Sampark - IT CELL ASK
08/10
CM Helpine - A New ERA in Rajasthan Sampark - IT CELL ASK
09/10
CM Helpine - A New ERA in Rajasthan Sampark - IT CELL ASK
10/10
CM Helpine - A New ERA in Rajasthan Sampark - IT CELL ASK
सरकार ने मानी तहसीलदारों, नायब व पटवारियों की मांगें
जयपुर। राजस्व शिविरों का बहिष्कार कर रहे तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों व पटवारियों की मांगों को सरकार ने मान लिया है। कुछ मांगों पर नीतिगत निर्णय सरकार द्वारा लिया जायेगा। शनिवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में बताया कि जनता को राजस्व शिविरों का समुचित लाभ मिले इसके लिये सरकार ने राजस्व सेवा परिषद व पटवार संघ द्वारा प्रस्तुत मांगों के सम्बंध में लिये गये निर्णय की समस्त बिन्दुओं पर कार्यवाही कि जाकर कार्मिक एवं वित्त विभाग को भिजाये जाने के बाद अधिकांश मांगों के संबंध में सकारात्मक कार्यवाही करने का निर्णय लिया जा चुका है।
बैठक में तहसीदारों व नायब तहसीदारों/भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी की पे-ग्रेड, वरिष्ठता का निर्धारण, आर.टी.एस को आर.ए.एस.
में पदोन्नति, पृथक उपपंजीयक संवर्ग प्रस्ताव का निरस्तीकरण, पटवारियों को पूर्ण कालिक सहायक की नियुक्ति, पटवारघर व भू-अभिलेख निरीक्षक के भवनों को कार्यालय घोषित किये जाने व समान मकान किराया दिये जाने, भू-अभिलेख निरीक्षक की वरिष्ठता सूची एसबी सिविल रिट पिटीशन सत्यनारायण वर्मा बनाम राजस्थान राज्य व अन्य पारित ओदश का समुचित लाभ दिये जाने, डीबीसी स्पेशल अपील पूनाराम व अन्य बनाम राजस्थान सरकार की पालना कराये जाने के संबंध में, भू-अभिलेख निरीक्षक की वरीयता के संबंध में अधिसूचना जारी भूतलक्ष्यी प्रभाव से लाभ दिये जाने, उप पंजीयक का पेनल मण्डल की वेबसाईट पर अपलोड करने, नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार के पद पर पदोन्नति हेतु अनुभव में छूट दिये जाने के संबंध में, राजस्व अधिकारी द्वारा किये जाने वाले न्यायिक, अर्द्ध न्यायिक व प्रशासनिक कार्यों के संबंध में अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किये जाने के संबंध में, राजस्व विभाग के तीनों संवर्गों को देय दोहरा कार्य भत्ता मूल वेतन में जोड़े जाने व बहुआयामी भत्ता दिये जाने के संबंध में आदि समस्त मांगों के संबंध में राजस्व मण्डल को एवं कार्मिक विभाग व वित्त विभाग को प्रस्ताव भिजवाये जाने के बाद समस्त मांगों के संबंध में सकारात्मक कार्यवाही की जा चुकी है त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चलाये जा रहे राजस्व लोक अदालत, न्याय आपके द्वार अभियान, दीन दयाल उपध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर, मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविरों को देखते हुऐ सकारात्मक कार्यवाही करने का निर्णय लिया है।
राजस्थान राजस्व सेवा परिषद् जयपुर ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कार बताया की शासन सचिव महोदय राजस्व की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमे परिषद् के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे बैठक में राजस्व सेवा परिषद की मुख्य मांगो पर सहमत नही होने के कारण कार्यकारिणी ने ये फैसला लिया है की सभी तहसीलदार नायब तहसीलदार गिरदावर व पटवारी सामुखिक अनिश्चितकालीन अवकाश पर रहेंगे
Ans - You Can Download VC Software Known as People Link Video Conference Software From Download or Alternate Download
सॉफ्टवेर डाउनलोड तो कर लिया लेकिन ये फाइल तो खुल ही नही रही है ?
Unable to open File, What to do?
उत्तर - ये एक ज़िप फाइल है इसे खोले के लिए आपके विनरार या अन्य कोई ज़िप यूटिलिटी जो रार फाइल को ओपन कर सके उसका प्रयोग करना होगा l
Ans - This File Extension is .rar You need to use zip utility such as Winrar or 7zip to extract and use the content/software.
सॉफ्टवेर इनस्टॉल तो कर लिया लेकिन इसका उपयोग कैसे करू ?
Software installed successfully, How to use it?
उत्तर - उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको नेटवर्क पर क्लिक करके सर्वर एड्रेस कॉन्फ़िगर करना होगा?
Ans - It's for Meeting Purpose, Whenever a meeting proposed you or any can use it. But before using it you need to configure server address for a specific meeting.
ये सर्वर एड्रेस क्या है ?
What is a server address?
उत्तर - सर्वर एड्रेस अलग अलग वीसी के लिए अलग अलग है - जैसे जिले के वीसी रूम से जुड़ने के लिए आपको 103.203.136.175(प्राइवेट यूजर जैसे - वोडाफ़ोन, एयरटेल, बीएसएनएल, जिओ, ब्रॉडबैंड )
Ans - People Link Software uses different type of servers for different type of meeting so you need to use server address as specified for that VC Session. Examples are - 103.203.136.175 is a server address for Private Internet Users Like - Airtel, Vodafone, JIO etc. for State Level or District Level Video Conference. As well 10.68.7,196 server address is used by RSWAN and Rajnet users to Join State Level or District Level Conference. For Specific Nawa Block or Nagaur District Blocks Video Conference you need to use 10.70.80.198 as server address to Join VC.
वीसी में कब जुड़ना है ?
When to join VC?
उत्तर - जब विभाग द्वारा आपको वीसी में जुड़ने के लिए सूचित किया जाए l
Ans - It's informed by concern department.
रूम नो क्या है ?
What is room no.?
उत्तर - जैसे हर बैठक के लिए कोई ना कोई स्थान निश्चित होता है वैसे ही ऑनलाइन वीसी स्थापित करने हेतु भी रूम का चयन किया जाता है जैसे नागौर जिले का वीसी रूम नो. 10025 है और नावा ब्लाक का वीसी रूम नो 10010 है l
Ans - Room no is a Place where all related meeting members will connect. Different rooms are available for different users / access level or as for specific Conference. Example- Nawa Block VC Room is 10010 or Nagaur District VC Room is no. is 10025
Nick Name - ये क्या है ?
What is Nick Name ?
उत्तर - ये नाम ये बताता है की आप कौन है और कहा से जुड़े उदहारण - Nawa-Maroth-Ravi यहाँ nawa पंचायत समिति है , मारोठ ग्राम पंचायत का नाम है और रवि इ मित्र धारक का नाम है |
Ans - this indicates who you are? Means the name represents you for example - You wrote your Nick Name as - Nawa-Maroth-Ravi than - Nawa is Panchayat Samiti Location as well Maroth is Gram Panchayat Location so as Ravi is E-Mitra Owner Name - This purely indicates that Ravi is From Maroth GP and Nawa Panchayat Samiti Area.
रूम का पासवर्ड ?
What is room password?
उत्तर - ये विभाग द्वारा आपको को बताया जाता है l जैसे नावा ब्लाक का वीसी रूम का पासवर्ड NAAWA है l प्रत्येक रूम का एक अलग पासवर्ड होता है l
Ans - When you try to login in to any room you need access that is the room password, In case of Nawa Block VC Room, VC Room Password is "NAAWA". Every room has a password that could be different from other room.
अन्य कोई क्वेरी या जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है ............
You have query? Put it in to the comment box...............
राशन कार्ड ऑनलाइन खोजना / ढूंढना आसान है - ढूंढने के लिए या तो आपके पास राशन कार्ड नो या राशन के मुखिया व उसकी जानकारी जैसे ग्राम का नाम , ग्राम पंचायत का नाम, पंचायत समिति का नाम, और जिले का नाम आदि मालूम होने चाहिए वैसे ही शहरी क्षेत्र में आपको वार्ड नो. , नगर पालिका/ नगर परिषद्/ नगर निगम व जिले का पता होना आवश्यक है |
1 - नाम से या राशन कार्ड संख्या से ढूंढना - सबसे पहले राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट - http://www.food.raj.nic.in पर विजिट करे
साईट का होम कुछ ऐसा दिखेगा
१.2 इसके बाद निचे बताये गए चित्र अनुसार आप - राशन कार्ड एवं राशन वितरण देखे पर क्लिक करे
१.3 इसके बाद चित्र में बताये अनुसार सबसे पहले अपने जिले का चयन करे - उसके बाद यदि राशन कार्ड संख्या ज्ञात हो तो उसे डाले और खोजे पर क्लिक करे | यदि आपके पास राशन कार्ड नो नही है तो 3 नंबर स्टेप फॉलो करे ( जिसके नाम से राशन कार्ड है नाम डाले ) उसके बाद 4 नंबर स्टेप के अनुसार क्षेत्र का चयन करे जैसे आप ग्रामीण क्षेत्र के है तो क्षेत्र में ग्रामीण चयन करे उसके बाद 5 नंबर स्टेप के अनुसार अपनी पंचायत समिति का चयन करे जैसे आपकी पंचायत नावा है तो नावा का चयन करे उसके बाद 6 नंबर स्टेप के अनुसार पंचायत का चयन करे जैसे आपकी ग्राम गोविंदी है तो उसका चयन करे इसके बाद 7 नंबर स्टेप फॉलो करे और अपने ग्राम का चयन करे जैसे मेरे ग्राम का नाम गोविंदी है तो गोविंदी का चयन करे और आखिरी स्टेप खोजे परे क्लिक करे |
नोट = कई सारे परिणाम प्राप्त होने पर अपनी ज्यादा से ज्यादा डिटेल डाले ये सही परिणाम का चयन करे चयन करने के लिए राशन संख्या पर क्लिक करे
उदाहरण के बतौर मैंने पहले रिजल्ट का चयन किया तो एक नई टैब खुलेगी जिसमे परिणाम परिवार की जानकारी होगी वो भी मुखिया की फोटो सहित
धन्यवाद इस प्रकार आप अपने परिवार का राशन कार्ड ऑनलाइन ढूंढ सकते है |
1.1 PAN* यहाँ आपको आपके पैन कार्ड नो डालने है 1.2 आधार नंबर - यहाँ आपको आधार नो डालने है (यदि आपका आधार अभी तक नही आया है तो अपने आधार का ऑनलाइन स्टेटस चेक करे https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar-status ) 1.3 Name as Per AADHAR - आपके आधार में जो नाम लिखा है वो यहाँ डाले 1.4 I have only one year of birth in Aadhar Card - यदि आपके आधार कार्ड में केवल उम्र छपी हुई है तो यहाँ चेक करे अन्यथा ये आपकी पूरी उम्र के अनुसार चेक करेगा यदि जन्म तिथि में फर्क है तो आपका पैन कार्ड लिंक नही होगा जैसे पैन कार्ड में आपकी उम्र लिखी है 18/04/1984 और आधार कार्ड में 1984 लिखा है तो आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो जायेगा लेकिन 18/03/1985 लिखा है तो लिंक नही होगा इसके लिए आपको आधार या पैन कार्ड में अपडेट करवाना पड़ेगा 1.5 Captcha Code - दी हुई इमेज का कोड निचे लिखे यदि कोड समझ नही आ रहा है तो रिफ्रेश पर क्लिक करेl 1.6 Link Aadhar - क्लिक करे ताकि आपका आधार पैन कार्ड से लिंक हो जाये
2- मोबाइल से मेसेज/सन्देश भेजकर अपना पैन कार्ड आधार से लिंक करना - ऐसा करने के लिए आपको मेसेज बॉक्स में टाइप करना होगा l मेसेज में आधार नो और पैन कार्ड नो लिखकर 567678 या 56161 पर भेजे Msg Example - UIDPAN "aadharNo""space""PAN Card No." UIDPAN 123412341234 CA585425 नोट ;- ये सुविधा केवल उन्ही के लिए है जिनके नाम आधार कार्ड व पैन कार्ड में समान है l
↠ *PASSWORD मे प्रथम बार लॉगिन कर रहे है तो i PIN अगर आपने पासवर्ड चेंज के लिया तो वो लगाये*⤵
↠ *SUBMIT*⤵
↠*पासवर्ड चेंज या एक्सपार्यड पासवर्ड मे*
↠*CURRENT PASSWORD ........*
↠*NEW PASSWORD ........*
↠*CONFORM NEW PASSWORD ..........*⤵
*पासवर्ड चेंज होने पर दुबारा SUBSCRIBER मे लोग इन करे* इसके बाद MENU मे ⤵
↠ *बायीं और सबसे ऊपर TRANSACTION मे FATCA SELF SUBMIT पर क्लिक करे*⤵
नोट - सारी डिटेल पहले से भरी हुई कोई परिवर्तन करना हो तो करे नही तो सबमिट करे
↠ *डिटेल भरे -INDIA*
↠ *-INDIA*
↠ *-INDIA*
↠ *-US -NO* में नो का चयन करे और सबमिट पर क्लिक करे
↠ उसके बाद डिक्लेरेशन(घोषणा) चैक बॉक्स पर ✅ टिक करे और
*Confirm पर क्लिक करे*⤵
↠ इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आयेगा वो डाले फिर SUBMIT पर क्लिक कर दे 2 से 3 मिनट मेसेज प्राप्त करने में देरी हो सकती है यदि मेसेज प्राप्त नही होता है तो Regenerate OTP पर क्लिक करे *FATCA SUCCESSFUL होने पर मोबाइल मे मेसेज आयेगा और आपका FATCA ऑनलाइन हो गया*