current

आम जन अभी भी करवा सकते है ऑनलाइन NON-NFSA में रजिस्ट्रेशन| आज ही अपने नजदीकी ई मित्र पर संपर्क करे| राजनेट के इंस्पेक्शन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भामाशाह योजना प्रश्नोतरी ..................................... Keep Your City Clean

सोमवार, 5 जून 2017

PAN कार्ड को आधार से कैसे लिंक करे ?

पैन इंडिया ने दिनांक 01 जुलाई 2017 से पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया गया है - 


पैन इंडिया ने वर्तमान में पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के दो तरीके है

1- वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड से आधार लिंक करना
2- मोबाइल से मेसेज/सन्देश भेजकर अपना पैन कार्ड आधार से लिंक करना


1- वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड से आधार लिंक करना - ऐसा करने के लिए आप गूगल में Link Aadhaar - Income Tax टाइप करके या सीधे https://incometaxindiaefiling.gov.in/e-Filing/Services/LinkAadhaarHome.html इस लिंक से खोल सकते है 
1.1 PAN* यहाँ आपको आपके पैन कार्ड नो डालने है
1.2 आधार नंबर - यहाँ आपको आधार नो डालने है (यदि आपका आधार अभी तक नही आया है तो अपने आधार का ऑनलाइन स्टेटस चेक करे https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar-status  )
1.3 Name as Per AADHAR - आपके आधार में जो नाम लिखा है वो यहाँ डाले
1.4 I have only one year of birth in Aadhar Card - यदि आपके आधार कार्ड में केवल उम्र छपी हुई है तो यहाँ चेक करे अन्यथा ये आपकी पूरी उम्र के अनुसार चेक करेगा यदि जन्म तिथि में फर्क है तो आपका पैन कार्ड लिंक नही होगा जैसे पैन कार्ड में आपकी उम्र लिखी है 18/04/1984 और आधार कार्ड में 1984 लिखा है तो आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो जायेगा लेकिन 18/03/1985 लिखा है तो लिंक नही होगा इसके लिए आपको आधार या पैन कार्ड में अपडेट करवाना पड़ेगा
1.5 Captcha Code - दी हुई इमेज का कोड निचे लिखे यदि कोड समझ नही आ रहा है तो रिफ्रेश पर क्लिक करेl
1.6 Link Aadhar - क्लिक करे ताकि आपका आधार पैन कार्ड से लिंक हो जाये


2- मोबाइल से मेसेज/सन्देश भेजकर अपना पैन कार्ड आधार से लिंक करना - ऐसा करने के लिए आपको मेसेज बॉक्स में टाइप करना होगा l मेसेज में आधार नो और पैन कार्ड नो लिखकर 567678 या 56161 पर भेजे
Msg Example - UIDPAN "aadharNo""space""PAN Card No." UIDPAN 123412341234 CA585425

नोट ;- ये सुविधा केवल उन्ही के लिए है जिनके नाम आधार कार्ड व पैन कार्ड में समान है l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

facebook