IT Cell ASK is dedicated to Inform people and E-mitra owners to update daily updates, important updates happening in field of IT enabled services
सोमवार, 30 अक्तूबर 2017
प्रोबेशन कर्मियों का वेतन बढ़ा - 7th Pay Commission Rajasthan
प्रोबेशन कर्मियों का वेतन 7वे वेतन आयोग के साथ बढ़ा जानिये किस किस को कितनी मिलेगी प्रोबेशन में सैलरी
विस्तृत रूप से पढ़े http://finance.rajasthan.gov.in/PDFDOCS/RULES/F-RULES-7063-30102017.pdf के पेज संख्या 63 पर
विस्तृत रूप से पढ़े http://finance.rajasthan.gov.in/PDFDOCS/RULES/F-RULES-7063-30102017.pdf के पेज संख्या 63 पर
रविवार, 29 अक्तूबर 2017
ई सेवा द्वार - अब जानिये नागौर में सरकारी योजनाओ को और भी बेहतर तरीके से
राजस्थान में सबसे पहले नागौर जिले से जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम की अभिनव पहल बुधवार को जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने ई-सेवा द्वार ऐप लॉन्च कर इसकी उपयोगिता एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने बताया कि आम आदमी को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की पूर्ण जानकारी नहीं होती है इस कारण गरीब किसान व आमजन इसका लाभ नहीं ले रहे हैं जिसको लेकर राजस्थान में सर्वप्रथम नागौर जिले से ई-सेवा द्वार नामक यह ऐप तैयार किया गया है जिस को DOIT&c के ACP उपनिदेशक श्री घनश्याम गोयल के निर्देशन में तैयार किया गया यह वर्तमान युग में प्रत्येक घर में मल्टीमीडिया मोबाइल तो उपयोग लिया ही जाता है इसलिए वर्तमान समय मे जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का यह एक अच्छा माध्यम है जिसको देखते हुए सूचना सहायक - श्री नलिन वर्मा ने एक ऐसा ऐप तैयार किया है जिसे कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में Google Play Store से डाउनलोड करके सभी योजनाओं की जानकारी ले सकता है
क्या है यह ऐप
ई-सेवा द्वार नाम का यह ऐप मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद उसमें चार ऑप्शन भी होते हैं जिसमें पहला योजना खोजे इस पर क्लिक करने के बाद पूछा जाता है क्या आप नागौर के निवासी है तत्पश्चात हां करने के बाद ही यह ऐप आगे खुलता है चाहे वह किसी भी जिले का निवासी हो तत्पश्चात नाम, उम्र, राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड, विवाह स्थिति, परिवार की श्रेणी आदि भरने के बाद आप जिन योजनाओं के पात्र होंगे उन सभी की लिस्ट आ जाएगी जिस पर क्लिक करके आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यह भी देख सकते हैं कि आपके लिए कौन-कौन सी योजनाएं लाभ लेने के लिए तैयार हैं इसके साथ ही यदि आपको किसी भी योजना से कोई शिकायत है तो आप 181 पर कॉल करके आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं और यह ऑप्शन इस ऐप में भी शीघ्र ही जोड़ा जाएगा
दूसरा ऑप्शन है सभी योजनाएं खोजें इसमें 52 प्रकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है
तीसरा विकल्प है सहायता
जिस पर क्लिक करके आप ऐप्स एवं योजनाओ से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सहायता ले सकते है
चौथा विकल्प है ऐप अपडेट करे
जिस पर जाकर आप ऐप को समय समय पर अपडेट करते रहे क्योंकि इसमे और भी बहुत योजनाऐ एवं विकल्प जोड़े जाने की उम्मीद है
डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में टाइप करे - ESeva Dwar
App Icon |
गुरुवार, 26 अक्तूबर 2017
मोबाइल में सॉफ्ट वीसी कैसे जोड़े
मोबाइल में सॉफ्ट वीसी इनस्टॉल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर PL HDVC नाम से एप्लीकेशन ढूंढे -
इसका आइकॉन कुछ ऐसा दिखेगा
इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे
यहाँ आप सेटिंग्स पर क्लिक करे
यहाँ डिफ़ॉल्ट सर्वर के निचे क्लिक करे और यहाँ पर 164.100.222.19 डाले और बेक बटन पर क्लिक करे इसके बाद मीटिंग आईडी पर क्लिक करे और यहाँ |
पर मीटिंग आईडी और पासवर्ड और अपना निक नाम - Panchayat Name _ GP Name Ex- Govindi_Nawa यहाँ गोविंदी पंचायत का नाम है और नावा पंचायत समिति का
और यहाँ लॉग इन पर क्लिक कर देवे
इसके बाद पास ऐसी स्क्रीन दिखाई देगी
यहाँ आपको चित्र में दिखाए अनुसार क्लिक करे और होस्ट का चयन करे ताकि आप होस्ट की फोटो देख सके |
होस्ट की फोटो आपको यहाँ दिखाई देगी
धन्यवाद इस प्रकार आप सॉफ्ट वीसी में जुड़ सकते है
ज्यादा प्रॉब्लम आने पर विडियो देखे
बुधवार, 25 अक्तूबर 2017
विधुत विभाग प्रोतसाहन योजना - ऑनलाइन करे बिलों का भुगतान
प्रोत्साहन योजना – योजना का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन भुगतान कर रहे उपभोक्ताओ को प्रोत्साहित करने व उपभोक्ताओ को ऑनलाइन बिल भुगतान हेतु प्रेरित करना है | ऑनलाइन बिल का भुगतान करना आसान है और इससे कैश जेब में रखने की समस्या से भी निजात मिलती है | ऑनलाइन बिजली बिलों का भुगतान करे और योजना का लाभ उठाये |
उपभोक्ता बिजली बिलों का ऑनलाइन भुगतान करे और प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाने का मौका पाए
इसके लिए उपभोक्ता को निगम की वेबसाइट पर जाकर बिजली के बिल का भुगतान ऑनलाइन करना होता है |
हर महीने लगभग 100 उपभोक्ताओ का चयन लौटरी के द्वारा किया जाता है |
वे विधुत बिल शामिल होंगे जिनके राशी 20000 रूपए से अधिक नही है |
योजना का लाभ केवल लौटरी के द्वारा ही मिलेगा
प्रत्येक चयनित उपभोक्ता को अधिकतम 5000 रूपए की प्रोत्साहन राशी दी जाएगी
अधिक जानकारी के लिए अपने निकतम विधुत वितरण निगम के कार्यालय में संपर्क करे
उपभोक्ता बिजली बिलों का ऑनलाइन भुगतान करे और प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाने का मौका पाए
इसके लिए उपभोक्ता को निगम की वेबसाइट पर जाकर बिजली के बिल का भुगतान ऑनलाइन करना होता है |
हर महीने लगभग 100 उपभोक्ताओ का चयन लौटरी के द्वारा किया जाता है |
वे विधुत बिल शामिल होंगे जिनके राशी 20000 रूपए से अधिक नही है |
योजना का लाभ केवल लौटरी के द्वारा ही मिलेगा
प्रत्येक चयनित उपभोक्ता को अधिकतम 5000 रूपए की प्रोत्साहन राशी दी जाएगी
अधिक जानकारी के लिए अपने निकतम विधुत वितरण निगम के कार्यालय में संपर्क करे
Rajasthan Police Constable Recruitment - 5390 Posts Last Date 21 November
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती
आवेदन करने की तिथि - २३ अक्टूबर 2017 से
करने का माध्यम - SSO आईडी के माध्यम से - SSO आईडी कैसे बनाते है जाने
अंतिम तिथि - 21 नवम्बर 2017
पढ़िए रिक्रूटमेंट के नियम
आवेदन करने की तिथि - २३ अक्टूबर 2017 से
करने का माध्यम - SSO आईडी के माध्यम से - SSO आईडी कैसे बनाते है जाने
अंतिम तिथि - 21 नवम्बर 2017
SSO ID कैसे बनाये जाने विडियो में
पढ़िए रिक्रूटमेंट के नियम
सोमवार, 23 अक्तूबर 2017
ई मित्र धारक को साबित करनी होगी अपनी दक्षता - विभाग ने जारी किये दिशा निर्देश - ई मित्र धारक को देनी पड़ेगी परीक्षा
आज 23 अक्टूबर 2017 को सभी स्थानीय सेवा प्रदाताओ को निर्देश जारी कर बताया की विभाग "एकल खिड़की " की माध्यम से अधिक से अधिक सेवाए और कम से कम दुरी पर पारदर्शी एवं प्रभावशाली तरीके से आम जन को मुहैया करायी जा सके |
ई मित्र उपलब्ध सेवाओ के विश्लेषण से पता चला की लगभग 70-80 प्रतिशत इ मित्र विभाग की लगभग 20 सेवाए ही आम जन को मुहैया करवा रहे है जबकि विभाग द्वारा लगभग 300 सेवाए ऑनलाइन दी जा रही है जो प्रतिदिन बढ़ रही है |
आम जन को सेवाए निर्बाध रूप में मिलती रहे इसके लिए प्रत्येक ब्लाक पर विभाग द्वारा पूर्व में 2 चरणों में 2 बार ट्रेनिंग का आयोजन किया जा चूका है परन्तु प्रशिक्षण मिलने के उपरांत भी ई मित्र धारक कुछ ही सेवाए दे रहे है जिस के कारण आम जन को परेशानी का सामना करना पड रहा है |
आम जन को गुणवतापूर्ण सेवाए उपलब्ध कराने के उदेश्य से विभाग द्वारा निम्न निर्णय लिए गए है -
१- ई मित्र धारक द्वारा बुनियादी परीक्षा ( Basic Certificate) पास करना
- अब से जो भी विभाग द्वारा कियोस्क स्थापित किया जायेगा उसे बुनियादी प्रमानिकारण परीक्षा( Basic Certification Exam) पास करनी होगी
- उक्त परीक्षा वर्ष में 2 बार यानी छः माह में एक बार |
- कियोस्क धारक को 1 वर्ष के भीतर इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य होगा |
- परीक्षा में पास नही होने की दशा में कियोस्क बंद कर दिया जायेगा |
परीक्षा का प्रकार
- परीक्षा में कुल १०० प्रशन आयेंगे जो कुल १०० अंको के होंगे |
- सभी प्रशन ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे ( यानी दिए गए विक्लपो में से किसी एक का चुनाव )
सिलेबस
- परीक्षा में ई मित्र पोर्टल की प्रमुख जानकारी (Primary Knowledge of E-Mitra Portal)
- कंप्यूटर बेसिक
- इन्टरनेट बेसिक
- मोबाइल की जानकारी
परीक्षा कहा आयोजित होगी
- परीक्षा पंचायत समिति स्तर पर होगी
कौन करवाएगा परीक्षा
- परीक्षा सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के एसीपी / प्रोग्रामर द्वारा ली जायेगी
उपस्थिति कैसे होगी
- उपस्थिति बायोमेट्रिक होगी
2- ई-मित्र कियोस्क धारक - विस्तृत प्रामाणीकरण परीक्षा पास करना
वर्ष में कितनी बार आयोजित होगी
- वर्ष में एक बार आयोजित होगी
कहा पर आयोजित होगी
- परीक्षा ऑनलाइन ई मित्र पोर्टल उप निदेशक / प्रोग्रामर के दिशा निर्देश पर पंचायत समिति पर ही आयोजित होगी
पैटर्न क्या रहेगा
- परीक्षा १०० अंको की होगी तथा १०० प्रशन आयेंगे जो ऑब्जेक्टिव / विस्तृत रूप में होंगे
- परीक्षार्थी को बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करानी पड़ेगी
सिलेबस
- परीक्षा में ई मित्र पोर्टल पर चल रही समस्त सेवाओ के विस्तृत विवरण से सम्बंधित होगी
Detailed Certification Exam विस्तृत प्रमाणीकरण परीक्षा में अंको का वर्गीकरण इस प्रकार किया जायेगा
- Signature
- Platinum
- Gold
- Silver
- Basic E-Mitra
उक्त वर्गीकरण / रैंक के आधार पर ई मित्र धारक को पुरस्कार / प्रोत्साहन राशी / कमीशन राशि का वितरण किया जायेगा
कब से शुरू होगी परीक्षा ?
इस बारे में विभाग द्वारा अभी घोषणा नही की गयी है , विभाग की तैयारियों को देखते हुए लग रहा है की १ जनवरी 2018 से पहले परीक्षा का कैलेंडर जारी हो जायेगा
मंगलवार, 17 अक्तूबर 2017
शुभ धनतेरस
धन तेरस की अवधारणा का मूल स्वास्थ्य की उत्तमता को लेकर है क्योंकि स्वास्थ्य को ही प्रथम धन माना गया है अतः धनवंतरी दिवस या धन तेरस की सार्थकता तभी है जब हम स्वास्थ्य के प्रति सचेत रह कर धर्म का पालन करते रहें।
शुभ धन तेरस🙏🙏🙏🙏
धनतेरस के इस पावन अवसर पर आईटी टीम नावा द्वारा आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं ।
शुभेच्छु :- सुखराम चौधरी पवन कुमावत मुकेश कुमार हेमराज रणवा नितेश कुमावत रामचंद्र चौधरी एवं सांख्यिकी विभाग नावा के महेंद्र कुमार टेलर ( BSO) मुकेश कुमार टेलर (कंप्यूटर)
शुक्रवार, 13 अक्तूबर 2017
गुरुवार, 12 अक्तूबर 2017
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा, मेधावी छात्रा, देवनारायण स्कूटी योजना छात्रवृति के फॉर्म भरने हुए शुरू - आज ही करे आवेदन
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा, मेधावी छात्रा, देवनारायण स्कूटी योजना छात्रवृति के फॉर्म चालू हो गये हैं
दस्तावेज
1.भरा हुआ आवेदन फॉर्म
2.भामाशाह संख्या
3.आधार संख्या
4.खाता संख्या
5.जाती प्रमाण पत्र
6.आय प्रमाण पत्र
7.12 वी की अंकतालिक
8.फीस की रसीद
9.बैंक पासबुक
1 मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा 500 रुपया प्रति माह
12 वी में 60%
2 देवनारायण स्कूटी योजना
12 वीं में 50%
वरियता सूची में प्रथम 1000 छात्रा को स्कूटी दी जायेगी
3 . मेधावी स्कूटी योजना
1. 9 वीं से 12 वीं तक छात्रा राजकीय विधालय में अध्ययन पूरा किया हो या
2. 12 वीं में 75 % अंक प्राप्त किये हो प्रत्येक जिले में 50 स्कूटी प्रदान की जायेगी
अंतिम दिनांक 09 नवम्बर है।
आवेदन करने के लिए - यहाँ क्लिक करे
हायर एजुकेशन की वेबसाइट - यहाँ क्लिक करे
दस्तावेज
1.भरा हुआ आवेदन फॉर्म
2.भामाशाह संख्या
3.आधार संख्या
4.खाता संख्या
5.जाती प्रमाण पत्र
6.आय प्रमाण पत्र
7.12 वी की अंकतालिक
8.फीस की रसीद
9.बैंक पासबुक
1 मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा 500 रुपया प्रति माह
12 वी में 60%
2 देवनारायण स्कूटी योजना
12 वीं में 50%
वरियता सूची में प्रथम 1000 छात्रा को स्कूटी दी जायेगी
3 . मेधावी स्कूटी योजना
1. 9 वीं से 12 वीं तक छात्रा राजकीय विधालय में अध्ययन पूरा किया हो या
2. 12 वीं में 75 % अंक प्राप्त किये हो प्रत्येक जिले में 50 स्कूटी प्रदान की जायेगी
अंतिम दिनांक 09 नवम्बर है।
आवेदन करने के लिए - यहाँ क्लिक करे
हायर एजुकेशन की वेबसाइट - यहाँ क्लिक करे
मंगलवार, 10 अक्तूबर 2017
स्टाम्प पेपर कालाबाजारी - स्टाम्प की तय राशी से अधिक राशी वसूलने पर करे शिकायत
उपमहानिरीक्षक पंजीयन ने आज 10 अक्टूबर २०१७ को बयान जारी कर कहा की वर्तमान में स्टाम्प पेपर की कमी की वजह से कालाबाजारी होने के कारण उपभोक्ताओ की परेशानियों के निराकरण हेतु सीधे संवाद की व्यवस्था की है -
100 रूपए के स्टाम्प 120 रूपए (सर चार्ज सहित )
DIG स्टाम्प जयपुर - दूरभाष - 0141-2209046,2209045, 2209044
AIG स्टाम्प जयपुर - दूरभाष - 0141-2740503
AIG स्टाम्प अजमेर - दूरभाष - 0145-2971203
स्टाम्प की वर्तमान दरे कुछ इस प्रकार है -
50 रूपए के स्टाम्प 60 रूपए (सर चार्ज सहित )100 रूपए के स्टाम्प 120 रूपए (सर चार्ज सहित )
500 रूपए के स्टाम्प 600 रूपए (सर चार्ज सहित )
1000 रूपए के स्टाम्प 1200 रूपए (सर चार्ज सहित )
वर्तमान में सर चार्ज की दर २० फीसदी है
यदि किसी को भी इस स्टाम्प की तय राशी से अधिक राशी वसूलने / कालाबाजारी के बारे में शिकायत है तो वह सीधे
DIG स्टाम्प जयपुर - दूरभाष - 0141-2209046,2209045, 2209044AIG स्टाम्प जयपुर - दूरभाष - 0141-2740503
AIG स्टाम्प अजमेर - दूरभाष - 0145-2971203
सोमवार, 9 अक्तूबर 2017
दिव्यांग पंजीकरण द्वितीय चरण - नागौर कैंप प्लान - दिव्यांग पहचान प्रमाणीकरण शिविर
नागौर जिला कलेक्टर ने दिनांक 5 अक्टूबर २०१७ को आदेश जारी कर दिव्यांग पहचान प्रमाणीकरण शिविर के आयोजन का कैलेंडर जारी किया | शिविर का आयोजन विधानसभा क्षेत्र वार किया जा रहा है| शिविर की शुरुआत नागौर जिले की नावा विधानसभा से की जा रही है शिविर में दिव्यांग/ विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे | शिविर में वे सभी दिव्यांग लाभान्वित होंगे जिन्होंने ऑनलाइन दिव्यांग पंजीकरण हेतु आवेदन किया था यदि किसी ने आवेदन नही भी किया है तो वे शिविर के दिन भी आवेदन कर अपना प्रमाण पत्र शिविर स्थल से प्राप्त कर सकेंगे |
पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर (द्वितीय चरण) जिला
नागौर विधानसभावार शिविर कार्यक्रम
|
||||
क्र. सं. | विधानसभा क्षेत्र | शिविर आयोजन की दिनांक | शिविर आयोजन का स्थान | समय |
1 | नावां | 10.10.2017 | भोमराज का राजकीय सिनियर सैकण्डरी विद्यालय कुचामनसिटी | प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक |
2 | जायल | 16.10.2017 | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जायल | प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक |
3 | लाडनूं | 06.11.2017 | सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लाडनूं | प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक |
4 | डेगाना | 10.11.2017 | पंचायत समिति परिसर डेगाना | प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक |
5 | डीडवाना | 13.11.2017 | किसान भवन मिर्धा पार्क, डीडवाना | प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक |
6 | खींवसर | 20.11.2017 | ग्राम पंचायत खींवसर का अटल सेवा केन्द्र | प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक |
7 | परबतसर | 22.11.2017 | बांगड़ा निडम भवन, परबतसर | प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक |
8 | मकराना | 27.11.2017 | पंचायत समिति परिसर मकराना | प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक |
9 | मेड़ता | 04.12.2017 | पंचायत समिति परिसर मेड़तासिटी | प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक |
मंगलवार, 3 अक्तूबर 2017
सदस्यता लें
संदेश (Atom)