राजस्थान में आधार केंद्र की स्थापना के सम्बन्ध में नये दिशा निर्देश
प्रिय कीओस्क, आधार केंद्र का संचालन सरकारी परिसर यथा ग्राम पंचायत , पंचायत समिति, जिला मुख्यालय जहा पर RAJNET/RAJSWAN उपलब्ध होगा उन्ही जगह पर स्थापित ई मित्र कीओस्क के द्वारा किया जायेगा | आधार केंद्र के लिए आवेदन ई मित्र पर उपलब्ध सेवा के द्वारा ही किया जा सकता है, उसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार से आधार केन्द्र के लिए आवेदन (ऑफलाइन और ओंनलाइन) मान्य नहीं है| ई मित्र पर किये गए आवेदन की जांच दो स्तर - जिला स्तर और मुख्यालय स्तर पर की जाती है |आवेदन ठीक पाए जाने पर आवेदन को आधार मुख्यालय दिल्ली भेजा जाता है | अत: आपको सूचित किया जाता है की आधार केंद्र लेने के लिए किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे में नहीं आवे | आधार केंद्र के लिए आवेदन केवल ई मित्र पोर्टल पर उपलब्ध सेवा के माध्यम से ही करना सुनिश्चित करे|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें